'बेटा, अब समय हो गया है': टेस्ट से संन्यास के बाद विराट ने दिया हरभजन की बेटी के सवाल का जवाब

'बेटा, अब समय हो गया है': टेस्ट से संन्यास के बाद विराट ने दिया हरभजन की बेटी के सवाल का जवाब
भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट से हर कोई अभी भी हैरान है। बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को विराट कोहली के इस फैसले ने गहरा सदमा देने का काम किया और जब हरभजन सिंह की बेटी हिनाया को विराट की रिटायरमेंट का पता चला तो वो भी शॉक्ड हो गईं। विराट की टेस्ट से रि़टायरमेंट पर हिनाया ने उनको मैसेज भेजा तो विराट ने भी उन्हें जवाब दिया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi