'बेटा, अब समय हो गया है': टेस्ट से संन्यास के बाद विराट ने दिया हरभजन की बेटी के सवाल का जवाब
भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट से हर कोई हैरान है। जब हरभजन सिंह की बेटी हिनाया ने विराट की रिटायरमेंट पर उनको मैसेज भेजा तो विराट ने भी उन्हें जवाब दिया।

भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट से हर कोई अभी भी हैरान है। बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को विराट कोहली के इस फैसले ने गहरा सदमा देने का काम किया और जब हरभजन सिंह की बेटी हिनाया को विराट की रिटायरमेंट का पता चला तो वो भी शॉक्ड हो गईं। विराट की टेस्ट से रि़टायरमेंट पर हिनाया ने उनको मैसेज भेजा तो विराट ने भी उन्हें जवाब दिया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने हाल ही में अपनी बेटी हिनाया की भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बातचीत का खुलासा किया। विराट की रिटायरमेंट की खबर सुनकर हिनाया ने पिता हरभजन से विराट कोहली को मैसेज भेजने का अनुरोध किया। हिनाया के मैसेज का कोहली ने बहुत ही सीधा जवाब दिया कि अब विराट कोहली के लिए संन्यास लेने का सही समय आ गया है।
हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया, "मैं समझ नहीं पाया कि विराट कोहली ने संन्यास क्यों लिया। मेरी बेटी ने मुझसे कहा, 'पापा, विराट कोहली ने संन्यास क्यों लिया? मैं उन्हें संदेश देना चाहती हूं'। उसने विराट कोहली को लिखा, 'मैं हिनाया हूं। आपने संन्यास क्यों लिया?' उसका दिल टूट सा गया था। विराट कोहली ने हंसते हुए जवाब दिया, 'बेटा, अब समय आ गया है'।"
अगर कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो कोहली ने 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। टेस्ट से हटने का उनका फैसला भारत की इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से लगभग एक महीने पहले आया। भारत इस बार इंग्लैंड दौेरे पर कोहली और रोहित शर्मा की सेवाओं के बिना जाएगा। कोहली के खुलासे से पांच दिन पहले रोहित ने रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
कोहली के टेस्ट क्रिकेट से बाहर होने के बाद, वो 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 50 ओवर के प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की थी।