धोनी की इस सलाह से भारत जीती थी 2011 का वर्ल्ड कप, सहवाग ने किया खुलासा
भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2011 में अपनी धरती पर वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वहीं 2023 का वर्ल्ड कप भी भारत में खेला जाएगा और मेजबान तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम है। ऐसे में उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं…
भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2011 में अपनी धरती पर वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वहीं 2023 का वर्ल्ड कप भी भारत में खेला जाएगा और मेजबान तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम है। ऐसे में उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं 2011 वर्ल्ड कप टीम के विजेता खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को सलाह दी है और यह भी बताया कि धोनी ने उस टूर्नामेंट में क्या कहा था।
सहवाग ने कहा कि, "जब हमारी टीम मीटिंग हुई तो हमने तय किया कि हम अखबार नहीं पढ़ेंगे, बाहरी शोर नहीं सुनेंगे। ऐसा कुछ भी जो दबाव बढ़ा सकता है, हम नहीं करेंगे। यह एक नियम बन गया था और लगभग सभी लोग इसका ईमानदारी से पालन करते थे। हम एक साथ रहे, हमने आनंद लेने और टीम-बिल्ड अभ्यास करने की कोशिश की। क्योंकि इस तरह के लंबे टूर्नामेंटों में अलग होना आसान होता है। गैरी कर्स्टन और एमएस धोनी ने सुनिश्चित किया कि हम साथ रहें। मैचों से पहले और बाद में हम मिलते-जुलते थे। और हम ज्यादातर क्रिकेट की बातें करते थे। डिनर पर क्रिकेट रणनीतियाँ विषय हुआ करती थीं। मैं सुझाव देता था। हमारी वर्ल्ड कप जीत के पीछे यह एक बड़ा कारण था।