'इंग्लैंड को बंद करके टाइम आउट कर दो', अब वसीम अकरम भी अपने शब्दों से उड़ा रहे हैं पाकिस्तानी टीम का मज़ाक
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है और अब आलम ये बन चुका है कि खुद पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी ही अपनी टीम का मज़ाक बना रहे हैं। दरअसल, विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का आखिरी…
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है और अब आलम ये बन चुका है कि खुद पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी ही अपनी टीम का मज़ाक बना रहे हैं। दरअसल, विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ है जिसमें उन्हें इंग्लिश टीम को बड़े अंतर से हराना होगा और तभी वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे। यह बेहद मुश्किल है, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान से भी उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रहा है। हाल ही में वसीम अकरम का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसे सुनकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के कंधें और सिर दोनों ही झुक जाएंगे।