Heinrich Klaasen ने मारा महा-मॉन्स्टर छक्का, स्टेडियम पार करके रोड पर गिरी बॉल; देखें VIDEO
Heinrich Klaasen Six Video: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां बीते मंगलवार (14 जनवरी) को टूर्नामेंट का 8वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच किंग्समीड स्टेडियम, डरबन में खेला गया था। इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 17 बॉल पर 29 रनों…
Advertisement
Heinrich Klaasen ने मारा महा-मॉन्स्टर छक्का, स्टेडियम पार करके रोड पर गिरी बॉल; देखें VIDEO
Heinrich Klaasen Six Video: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां बीते मंगलवार (14 जनवरी) को टूर्नामेंट का 8वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच किंग्समीड स्टेडियम, डरबन में खेला गया था। इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 17 बॉल पर 29 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने एक महा-मॉन्स्टर छक्का भी मारा। ये बॉल क्लासेन के बैट से टकराने के बाद स्टेडियम के बाहर सीधा रोड पर जाकर गिरी।