BPL में हुआ हंगामा! आपस में भयंकर भिड़े पाकिस्तानी और बांग्लादेशी खिलाड़ी; देखें VIDEO
Mohammad Nawaz and Tanzim Hasan Sakib Fight Video: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024-25) के मौजूदा सीजन में बीते रविवार, 12 जनवरी को टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला सिलहट स्ट्राइकर्स (Sylhet Strikers) और खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर…
Mohammad Nawaz and Tanzim Hasan Sakib Fight Video: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024-25) के मौजूदा सीजन में बीते रविवार, 12 जनवरी को टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला सिलहट स्ट्राइकर्स (Sylhet Strikers) और खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) और बांग्लादेशी बॉलर तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) के बीच बेहद बुरी लड़ाई हुई। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक इतनी बढ़ गई थी कि फील्डिंग टीम के दूसरे खिलाड़ियों और अंपायर्स को मामला शांत करने के लिए बीच बचाव करना पड़ा।