Mohammad Nawaz and Tanzim Hasan Sakib Fight Video: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024-25) के मौजूदा सीजन में बीते रविवार, 12 जनवरी को टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला सिलहट स्ट्राइकर्स (Sylhet Strikers) और खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) और बांग्लादेशी बॉलर तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) के बीच बेहद बुरी लड़ाई हुई। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक इतनी बढ़ गई थी कि फील्डिंग टीम के दूसरे खिलाड़ियों और अंपायर्स को मामला शांत करने के लिए बीच बचाव करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तंजीम हसन साकिब की स्लोअर बॉल पर मोहम्मद नवाज मिस टाइम शॉट खेलते हैं जिसके बाद शॉर्ट थर्ड मैन पर जाकिर हसन उनका एक आसान कैच पकड़ लेते हैं। इस तरह आउट होने के बाद जब मोहम्मद नवाज पवेलियन की तरफ जा रहे होते हैं तब गेंदबाज़ तंजीद हसन उनके पास से गुजरते हुए कुछ बोलते हैं।
— FanCode (@FanCode) January 12, 2025
Mohammad Nawaz and Tanzim Hasan Sakib had to be separated following the former’s dismissal! #BPLonFanCode pic.twitter.com/Y3l4XDkcfB
इतना ही नहीं, यहां ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से अपना कंधा टकराते हैं जिसके बाद वो अपना आपा खो बैठते हैं। अब नवाज और तंजीम के बीत तीखी बहस शुरू हो जाती है जिसके दौरान वो एक दूसरे पर खूब भड़कते हैं। यहां मामला बिगड़ते देख अंपायर और दूसरे खिलाड़ियों को बीच बचाव करने आना पड़ता है और वो नवाज और तंजीम को एक दूसरे से दूर लेकर जाते हैं। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।