टूट के बिखर गया लेग स्टंप, आग उगलती बॉल पर 7 बार मारी गुलाटी; देखें VIDEO
इंग्लैंड में विटेलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट (Vitality Blast) खेला जा रहा है जहां टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला ग्लॉस्टरशायर (Gloucestershire) और ससेक्स (Sussex) के बीच खेला गया था। इस मैच में ससेक्स के तेज गेंदबाज़ नाथन मैकएंड्रु (Nathan McAndrew) ने ऐसी आग उगलती बॉलिंग की कि विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ घुटने पर आ…
इंग्लैंड में विटेलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट (Vitality Blast) खेला जा रहा है जहां टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला ग्लॉस्टरशायर (Gloucestershire) और ससेक्स (Sussex) के बीच खेला गया था। इस मैच में ससेक्स के तेज गेंदबाज़ नाथन मैकएंड्रु (Nathan McAndrew) ने ऐसी आग उगलती बॉलिंग की कि विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ घुटने पर आ गए। सोशल मीडिया पर नाथन मैकएंड्रु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी बॉल पर स्टंप के दो हिस्से हो गए और वो गुलाटी मारती नज़र आई।