Asia Cup 2023: नंबर 4 के स्पॉट को लेकर बोले रोहित, कहा- हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो किसी भी पोजीशन में बल्लेबाजी कर सके
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज हो गयी है टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से और भारत अपना पहला सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। वहीं भारतीय टीम पिछले काफी समय से नंबर 4 की पोजीशन के लिए एक सही बल्लेबाज की तलाश में है। अब…
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज हो गयी है टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से और भारत अपना पहला सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। वहीं भारतीय टीम पिछले काफी समय से नंबर 4 की पोजीशन के लिए एक सही बल्लेबाज की तलाश में है। अब इस चीज पर एशिया कप 2023 के लिए टीम चुने के समय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
रोहित शर्मा ने कहा कि, "टीम में किसी को भी यह नहीं कहना चाहिए कि मैं इस पद पर अच्छा हूं। हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो जरूरत पड़ने पर कहीं भी बल्लेबाजी कर सकें। अभी से नहीं बल्कि कई सालों से यही स्थिति है। मैसेज दे दिया गया है। यह इंटरनेशनल क्रिकेट है, क्लब क्रिकेट नहीं। उन्हें टीम की जरूरत की किसी भी पोजीशन में खेलने के लिए तैयार रहना होगा। हम एक ही पोजीशन पर बल्लेबाजी करने वाले एक खिलाड़ी के कारण अटके नहीं रहना चाहते। ऐसा कहने के बाद, हम अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना चाहते हैं, लेकिन किसी के पास कोई निश्चित स्थिति नहीं है। खिलाड़ियों को ये बता दिया गया है कि उन्हें फ्लेक्सिबल होना होगा।"