World Cup 2023: कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने जड़ा अर्धशतक, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 246 रन का लक्ष्य
वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवरों में 8 विकेट खोकर 245 रन का स्कोर खड़ा किया। बारिश के कारण यह मैच देर से शुरू हुआ और 43-43 ओवर करना पड़ा।
नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 69 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 19 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। अंत में आर्यन दत्त ने 9 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 23* रन बनाये। एडवर्ड्स और रूलोफ ने आठवें विकेट के लिए 64 (37) रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन को मिले।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi