WPL 2024: राधा और कैप ने गेंदबाजी में किया धमाल, दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 119/9 के स्कोर पर रोका
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मैच में मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) और राधा यादव (Radha Yadav) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर यूपी वारियर्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी।
यूपी वारियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्वेता सहरावत ने बनाये।…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मैच में मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) और राधा यादव (Radha Yadav) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर यूपी वारियर्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी।
यूपी वारियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्वेता सहरावत ने बनाये। उन्होंने 42 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। उनके अलावा ग्रेस हैरिस ने 18 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट राधा यादव को मिले। 3 विकेट मारिजाने कैप ने अपने नाम किये। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में एक ओवर में मेडन डालते हुए मात्र 5 रन दिए। अरुंधति रेड्डी और एनाबेल सदरलैंड ने एक-एक विकेट हासिल किया।
दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे।
यूपी वारियर्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना।