India vs Australia WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून को द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। भारत की टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है, वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली बार। आइए जानते हैं वो 3 खिलाड़ी को जो ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सपना तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक जड़ चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 मैच में 1033 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और 24 टेस्ट में 48.26 क औसत से 1979 रन बना चुके हैं।

