IPL 2025 के 3 भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में कभी No-Ball नहीं डाली (Image Source: BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा है। अभी तक हुए मुकाबलों में कई रिकॉर्ड बन चुके हैं। आज हम आपको मौजूदा सीजन में खेल रहे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बार में, जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई नो बॉल ( कम से कम तीस ओवर) नहीं डाली है।
अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान औऱ ऑलराउंडर अक्षर पटेल 2014 से आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में नो बॉल नहीं डाले है। उन्होंने 150 ओवर गेंदबाजी की है और कभी भी ओवरस्टेप या कमर से ऊपर फुलटॉस (नो बॉल) नहीं फेंकी है। अक्षर पटेल अभी तक आईपीएल में 123 विकेट हासिल कर चुके हैं।