भारत-इंग्लैंड के पहले टेस्ट में इन 3 खिलाड़ियों की होगी अग्निपरीक्षा
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से एजबेस्टन के मैदान पर होगा। दोनों ही टीमों ने इस सीरीज के लिए मैदान पर जम के पसीना बहाया हैं। इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से एजबेस्टन के मैदान पर होगा। दोनों ही टीमों ने इस सीरीज के लिए मैदान पर जम के पसीना बहाया हैं। इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड और भारत के टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिनके लिए यह पहला टेस्ट मैच किसी अग्नीपरीक्षा से कम नहीं होगा।
चेतेश्वर पुजारा
Trending
टेस्ट मैचों में भारतीय मिडिल आर्डर बल्लेबाजी के स्तंभ चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ मैचों में अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाएं हैं। पुजारा को वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है लेकिन उनका हालिया फॉर्म भारत के लिए चिंता का सबब बना हुआ हैं। इस इंग्लैंड सीरीज के मद्देनजर पुजारा इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम डर्बीशायर टीम से जुड़े जहाँ उन्होंने ग्लैममॉर्गन की टीम के खिलाफ डेब्यू करते हुए पहली पारी में 7 रन तो वहीं दूसरी पारी में शून्य(0) पर आउट हुए। दूसरे मैच में सर्रे के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा और मैच में उन्होंने मात्र 16 रन बनाए थे। उन्होंने काउंटी में खेले गए 5 मैचों में महज 275 रन बनाए। इंटरनेशनल डेब्यू के बाद पुजारा ने भारत में तो खूब रन बरसाए है लेकिन विदेशी पिचों पर उन्हें हमेशा परेशानी आयी हैं। पुजारा अगर जल्दी ही फॉर्म में नहीं आते है तो भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में संघर्ष करती नजर आएगी और पुजारा को शुरुआती मैचों के बाद बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS