भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पुष्टि कर चुके हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। जिसका कारण है कि भारतीय टेस्ट टीम इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि श्रीलंका के खिलाफ इन दो सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा,आइए नजर डालते हैं तीन बड़े दावेदारों पर।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए दावेदारों में सबसे आगे रहेंगे। धवन ने आईपीएल 2021 में और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने के साथ घरेलू क्रिकेट में कई बार दिल्ली की कमान भी संभाल चुके हैं। इस साल हुई सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह दिल्ली टीम के कप्तान थे।

