Asia Cup 2022: एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय (Image Source: Google)
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों की दबदबा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। भारत के लिए इस टूर्नामेंट में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए हैं। आइए जानते हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में।
लसिथ मलिंगा
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने 15 मैच में कुल 33 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 5 विकेट रहा है। उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।



