इस बार चर्चा कुछ सवाल से शुरू करते हैं :
* किसे भारत का सबसे बदकिस्मत विकेटकीपर कहते हैं?
* उस बल्लेबाज का नाम जो अपने पहले टेस्ट में हिट विकेट आउट हुआ था?
* उस भारतीय खिलाड़ी का नाम जिसने रणजी ट्रॉफी खेलने से पहले, टेस्ट डेब्यू किया?
* उस क्रिकेटर का नाम जिसने अपने आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ओपनिंग की?
* उस भारतीय क्रिकेटर का नाम जिसने 1980 के दशक में स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट खेला?
ये सारे सवाल पूछने की वजह पिछले दिनों बना एक रिकॉर्ड है। रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट में, पाकिस्तान के सईम अयूब ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शुरुआत की यानि कि बैटिंग में ओपनर और नई गेंद से अटैक भी शुरू किया। आम तौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता पर ये भी सच है कि उनसे पहले भी ऐसा करने वाले कई खिलाड़ी रहे हैं। अब तक टेस्ट में ऐसा करने वाले वे 70वें खिलाड़ी हैं और कुल 154 बार ऐसा हो चुका है।