आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024-25 के लिए बंगाल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया गया है। हाल ही में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद यह उनका पहला मुकाबला था। वह फरवरी में हुए टखने की चोट की सर्जरी के चलते क्रिकेट से दूर थे।
शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 43.2 ओवर गेंदबाजी की औऱ छह विकेट हासिल किए। उन्होंने 36 गेंदों में 37 रन की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत बंगाल ने दूसरी पारी में 338 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इस प्रदर्शन के बाद ये भी खबरें आई की शमी 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं।
23 नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज की फिटनेस का बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। पीटीआई के अनुसार, मेडिकल स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी चाहती है कि शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले कुछ और मैच खेलें, ताकि यह देखा जा सके कि कई मैच खेलने के बाद उनका शरीर कैसा है, भले ही वह सफेद गेंद का खेल हो।