वृंदावन के संत श्री प्रेमानंद महाराज आज के समय एक ऐसा नाम है जिनसे मिलने के लिए लाखों भक्त उनके आश्रम के बाहर हर दिन इंतजार करते हैं लेकिन लंबी कतारों में से कुछ लोग ही उनके एकांतिक सत्संग को सुन पाते हैं। फिर चाहे वो कोई बड़ा राजनेता हो या क्रिकेटर, सभी उनको सुनते हैं और कई बार केलिकुंज स्थित उनके आश्रम भी जा चुके हैं।
विराट कोहली, दीप्ति शर्मा समेत कई क्रिकेटर और राजनेता प्रेमानंद जी के पास जा चुके हैं और अब इसी कड़ी में एक और भारतीय क्रिकेटर प्रेमानंद जी की शरण में पहुंचा और वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले राहुल तेवतिया हैं। जी हां, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें राहुल तेवतिया को प्रेमानंद जी से सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है।
राहुल तेवतिया वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद महाराज के दर्शन भी किए और उनसे एकांतिक सत्संग के दौरान एक सवाल पूछा। तेवतिया ने महाराज से पूछा कि वो खुद और अपने बच्चे को भगवान के मार्ग में कैसे चलाएं? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद जी ने पांच बातों को जीवन में उतारने के लिए कहा। उनका ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।