Chandu Borde, Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
1950 और 60 के दशक में भारतीय टीम को अपनी सेवा देने वाले चंदु बोरडे 21 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज की थी लेकिन बाद में वो भारत के सफल ऑलराउंडर में से एक रहे।
एक नजर डालते हैं चंदु बोरडे के करियर रिकॉर्ड्स और कुछ अन्य रोचक तथ्य पर:
1) बोरडे का जन्म एक मराठी क्रिस्चन परिवार में पुणे में हुआ था। इनके छोटे भाई रमेश ने महाराष्ट्र की ओर से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेला है।