Advertisement

जानें उस क्रिकेटर की कहानी जिसने कप्तान के लिए दिया था अपना खून

1950 और 60 के दशक में भारतीय टीम को अपनी सेवा देने वाले चंदु बोरडे 21 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज की थी लेकिन बाद में वो भारत के सफल ऑलराउंडर में

Advertisement
Chandu Borde, Interesting Facts, Trivia, And Records
Chandu Borde, Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 20, 2021 • 06:34 PM

1950 और 60 के दशक में भारतीय टीम को अपनी सेवा देने वाले चंदु बोरडे 21 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज की थी लेकिन बाद में वो भारत के सफल ऑलराउंडर में से एक रहे।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 20, 2021 • 06:34 PM

एक नजर डालते हैं चंदु बोरडे के करियर रिकॉर्ड्स और कुछ अन्य रोचक तथ्य पर:

Trending

1) बोरडे का जन्म एक मराठी क्रिस्चन परिवार में पुणे में हुआ था। इनके छोटे भाई रमेश ने महाराष्ट्र  की ओर से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेला है।

2) चंदु बोरडे ने साल 1952 में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया। साल 1955 में वो बरैदा चले गए।

3) 1960 के दौरान बोरडे और सलीम दुरानी की स्पिन जोड़ी काफी हिट हुई और दोनों ने मिलकर मैदान पर कई बड़े कारनामे किए है।

4) साल 1961 में वेस्टइंडीज के दौरे पर नारी कॉन्ट्रैक्टर को चार्ली ग्रिफिथ ने सिर पर मार दिया। बोरडे फिर मैदान पर गए और बाद में उन्होंने बोरडे के लिए खून भी दान में दिया।

5) साल 1964 में ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच के दौरान बोरडे ने आखिरी दिन पूरी तरीके से समर्पित होकर बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई। उस जीत के बाद भीड़ ने उनको कंधे पर उठा लिया और उनका नया बल्ला भी ले लिया।

6) 1964-65 के बीच बोरडे ने फर्स्ट-क्लास मैचों में 1,604 रन बनाए थे जो तब किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक रिकॉर्ड था। साल 2016-17 के सीजन में इस रिकॉर्ड को भारत के चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा।

7) साल 1967 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली रेस्ट ऑफ इलेवन में बोरडे जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे।

8) साल 1966 में चंदु बोरडे को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया, साल 1969 में उन्हें पद्मश्री दिया गया और साल 2002 में उन्हें पद्म भूषण भेंट में दिया गया। इसके अलावा साल 2006 में उन्हें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला।

9) साल 1989 में जब सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए अपना डेब्यू किया तब बोरडे भारतीय टीम के मैनेजर थे। इसके अलावा वो साल 2007 में भी भारत के इंग्लैंड दौरे पर टीम के मैनेजर थे।

10) बोरडे ने अपने करियर में 55 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3061 रन बनाने के साथ-साथ 52 विकेट भी चटकाए। इसके अलावा 251 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 12805 रन बनाए है और 331 विकेट चटकाने का कारनामा भी किया  है। 

Advertisement

Advertisement