Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट फ्लैशबैक - इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की पहली जीत, 1971 में वाडेकर की कप्तानी में टीम ने फहराया था परचम

इंग्लैंड की टीम 5 फरवरी को भारत के दौरे पर आएगी जहां वो 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलेगी। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत अहम होने वाली है। ऐसे में दोनों टीमें

Advertisement
India tour of England 1971
India tour of England 1971 (Cricketnmore.)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 23, 2021 • 02:19 PM

इंग्लैंड को 28 टेस्ट मैचों में मिली थी पहली हार

यह पहली बार था जब भारत ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट जीता था। जून 1968 के बाद से 28 टेस्ट मैचों में यह पहली बार था जब इंग्लैंड को हराया गया था और यह भी पहली बार था कि भारत ने एक साल में दो सीरीज में जीत दर्ज की, इंग्लैंड को हराने से पहले भारत ने उसी साल वेस्टइंडीज को भी हराया था। भारत के हाथों मिलीहार इंग्लैंड के लिए उस साल (1971) 14 टेस्ट में पहली हार थी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 23, 2021 • 02:19 PM

भारत के खिलाफ हारने से पहले इंग्लैंड की ताकतवर टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 और भारत-पाकिस्तान के खिलाफ तीन-तीन टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को 2-0, न्यूजीलैंड को 1-0 और पाकिस्तान को 1-0 से हराकर भारत के खिलाफ अपनी ही सरजमीं पर 0-1 से तीन मैचों कीसीरीज गंवां दी थी।

Trending

1971 की जीत में इंद्रदेवता ने भी निभाई थी अहम भूमिका

अगर पीछे मुड़ कर 1971 के इंग्लैंड दौरे को देखा जाए, तो बेशक आप ये कहेंगे कि भारत ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर अजित वाडेकर की कप्तानी में 1-0 से धूल चटाई थी लेकिन ये भी कहना गलता नहीं होगा कि टीम इंडिया को उस पूरे दौरे पर भाग्य का भी भरपूर साथ मिला क्योंकि अगर पहले दोनों टेस्ट मैचों में बारिश कासाथ ना मिलता तो शायद सीरीज का स्कोर कुछ और भी हो सकता था। ऐसे में भारत को इंग्लैंड में पहली सीरीज जीतने के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ सकता था।


 

Advertisement


Advertisement