Cricket Tales - जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड के विरुद्ध जो शतक बनाया- इंग्लिश क्रिकेट में उसकी चर्चा हमेशा होगी। 92 गेंदों में 136 रन कोई मजाक नहीं- इस दौरान 77 गेंदों में शतक। जॉनी ने इस तेज बल्लेबाजी का बहुत कुछ श्रेय अपने आईपीएल में खेलने को दिया।
तब भी वे 120 साल पहले बना, इंग्लैंड के सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। ये रिकॉर्ड गिल्बर्ट जेसप के नाम है- 76 गेंद में 100 रन (1902 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध)। तब आईपीएल भी नहीं थी। वे कैसे बल्लेबाज थे इसका जवाब महान बल्लेबाज सर जैक हॉब्स की एक स्टेटमेंट है- उन्हें, लोग, डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा देखना चाहते थे।अगर ट्रेंट ब्रिज में उस दिन, बेन स्टोक्स ने मिसफील्ड पर दूसरा रन लेने से इंकार न किया होता या जॉनी बेयरस्टो ने अगली गेंद को ब्लॉक न किया होता, तो 120 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाता।
उस ओवल टेस्ट में, इंग्लैंड को जीत के लिए 263 का लक्ष्य मिला। बिना कवर वाली पिच, रात भर भारी बारिश होती रही- ऐसे में रन बनाना कहां आसान था? एक किस्सा बड़ा मजेदार है। उस दिन जो खेल देखने आए उनमें एक 20 साल का बैंक क्लर्क भी था, जो एक लेखक बनने का सपना देखता था। जब इंग्लैंड का स्कोर 48-5 हो गया तो उसे, बैंक छोड़कर मैच देखने के अपने फैसले पर बड़ा अफ़सोस हुआ। लंच पर स्कोर 87 था- जेसप 39* पर। उस क्लर्क ने अपनी गलती सुधारी और मैच छोड़कर वापस बैंक लौट गया। उन दिनों रेडियो कवरेज भी नहीं था- इसलिए उसे पता नहीं लगा कि टेस्ट में क्या हुआ? जेसप ने 104 और जॉर्ज हर्स्ट ने 58 बनाए और इंग्लैंड ने एक विकेट से जीत दर्ज की।