आईपीएल 2022 में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने क्रिकेट पंडितों को इंप्रेस किया। इन्हीं कई खिलाड़ियों में से एक हैं उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह। दोनों ही गेंदबाज़ों ने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर छोटी उम्र में भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। ऐसे में अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इन दोनों ही गेंदबाज़ों की तुलना करते हुए यह बताया है कि आखिर कौन सा गेंदबाज़ इस समय इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा कारगार साबित हो सकता है।
मशहूर कमेंटेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने इस विषय पर बातचीत की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उमरान की तुलना में अर्शदीप सिंह ज्यादा बेहतर हैं। आकाश बोले, 'अर्शदीप इंटरनेशनल लेवल के लिए ज्यादा अच्छे गेंदबाज़ हैं। वह लगातार खेल रहे हैं। वह लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ है जो यॉर्कर डाल सकता है। अर्शदीप के पास दिमाग है, हालांकि उसके पास ज्यादा पेस नहीं है। मेरे राय में अर्शदीप उमरान से ज्यादा कम्पलिट गेंदबाज़ हैं।'
आकाश चोपड़ा ने यह भी साफ किया है कि उमरान अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, अभी उन्हें काफी कुछ सीखना है। ऐसे में युवा गेंदबाज़ को खुद को भुनाने के लिए समय की जरूरत है। इसी बीच पूर्व क्रिकेट की उमरान की तारीफ करते हुए कहा कि उमरान के पास पेस हैं आप किसी को तेज डालना नहीं सीखा सकते। आप गेंदबाज़ को लाइन और लेंथ, बाउंसर, यॉर्कर, स्लोअर बॉल डिलीवर करना सीधा सकते हो, लेकिन तेज डालना नहीं सीखा सकते।