Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Gilbert jassop

Jonny Bairstow
Image Source: Google

Cricket Tales - बेयरस्टो के तूफ़ान में भी जेसप का रिकॉर्ड कायम

By Charanpal Singh Sobti July 24, 2022 • 21:14 PM View: 1666

Cricket Tales - जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड के विरुद्ध जो शतक बनाया- इंग्लिश क्रिकेट में उसकी चर्चा हमेशा होगी। 92 गेंदों में 136 रन कोई मजाक नहीं- इस दौरान 77 गेंदों में शतक। जॉनी ने इस तेज बल्लेबाजी का बहुत कुछ श्रेय अपने आईपीएल में खेलने को दिया।

तब भी वे 120 साल पहले बना, इंग्लैंड के सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। ये रिकॉर्ड गिल्बर्ट जेसप के नाम है- 76 गेंद में 100 रन (1902 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध)। तब आईपीएल भी नहीं थी। वे कैसे बल्लेबाज थे इसका जवाब महान बल्लेबाज सर जैक हॉब्स की एक स्टेटमेंट है- उन्हें, लोग, डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा देखना चाहते थे।अगर ट्रेंट ब्रिज में उस दिन, बेन स्टोक्स ने मिसफील्ड पर दूसरा रन लेने से इंकार न किया होता या जॉनी बेयरस्टो ने अगली गेंद को ब्लॉक न किया होता, तो 120 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाता।

Related Cricket News on Gilbert jassop