Debashish Mohanty - Interesting, Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज देबाशीष मोहंती 1990 के आखिरी दौर में भारत के शानदार गेंदबाजों में से एक थे। वो स्विंग कराने में काफी माहिर थे और उन्होंने अपने छोटे से करियर में ओपन - चेस्ट गेंदबाजी से काफी वाहवाही बटोरी।
20 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने वाले देबाशीष मोहंती के करियर और उनके जीवन से जुड़ी अन्य रोचक तथ्यों पर एक नजर -
1) मोहंती का जन्म साल 1976 में भुवनेश्वर की राजधानी ओडिशा में हुआ है।