टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं। पिछले समय में अपने बेहतरीन खेल की बदौलत कार्तिक ने टीम इंडिया में अपना खास स्थान बना लिया है। वह भारत की लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा हैं। लेकिन कार्तिक का क्रिकेट करियर बहुत उथल-पुथल भरा रहा है। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें... देखें दिनेश कार्कित की खूबसूरत वाइफ दीपिका पल्लिकल
1. भारत ने अपना डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 दिसंबर 2006 को खेला था। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। कार्तिक नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए थे औऱ 28 गेंदों में 31 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वह टी20 इंटरनेशनल में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

3. कार्तिक ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने अनिल कुंबली की गेंद पर माइकल वॉन का कैच टपका दिया था। लेकिन इसके बाद ही उन्होंने बेहतरीन फुर्ती दिखाते हुए वॉन को स्टम्प आउट कर दिया था। लेकिन एमएस धोनी के टीम इंडिया में आने से उनका क्रिकेट करियर संवर नहीं पाया। 