team india (Google Search)
वेस्टइंडीज को टी-20 , वनडे और टेस्ट सीरीज में आसानी से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज ब्रिसबेन के मैदान पर करेगी। इस सीरीज में कई पुराने रिकॉर्ड टूट सकते है और नए कीर्तिमान स्थापित हो सकते हैं। ऐसे में आइये आज जानते हैं कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 सीरीज में बन सकते हैं।
ऐसा करने वाली पहली टीम बनेगी इंडिया
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मैच में पटखनी दे देती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर लगातार 5 टी-20 मैच हराने वाली पहली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को साल 2015 में हुए 3 मैचों की टी-20 सीरीज में सफाया किया था और 2011 दौरे पर हुए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को भी अपने नाम किया था।



ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज साल 2007 में जीता हैं। उनकी टीम अगर भारत को आगामी टी-20 सीरीज में मात दे देती है तो वह भारत के खिलाफ अपनी धरती पर 10 सालों में पहली बार कोई टी-20 सीरीज जीतेंगे।