IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में बन सकते हैं ये 5 दिलचस्प रिकॉर्ड,विराट-रोहित में होगी जंग
वेस्टइंडीज को टी-20 , वनडे और टेस्ट सीरीज में आसानी से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज ब्रिसबेन के मैदान पर करेगी। इस सीरीज में कई पुराने
वेस्टइंडीज को टी-20 , वनडे और टेस्ट सीरीज में आसानी से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज ब्रिसबेन के मैदान पर करेगी। इस सीरीज में कई पुराने रिकॉर्ड टूट सकते है और नए कीर्तिमान स्थापित हो सकते हैं। ऐसे में आइये आज जानते हैं कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 सीरीज में बन सकते हैं।
ऐसा करने वाली पहली टीम बनेगी इंडिया
Trending
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मैच में पटखनी दे देती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर लगातार 5 टी-20 मैच हराने वाली पहली टीम बन जाएगी। टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को साल 2015 में हुए 3 मैचों की टी-20 सीरीज में सफाया किया था और 2011 दौरे पर हुए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को भी अपने नाम किया था।