IND vs SA,फ्लैशबैक: जब सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराई थी पहली टेस्ट सीरीज
साल 1996 में साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई। दोनों देशों के बीच यह दूसरी ही टेस्ट सीरीज थी। 1992-93 में खेली गई पहली सीरीज के बाद इस सीरीज में कई नए खिलाड़ी थे और
पहला टेस्ट, 20 से 23 नवंबर, अहमदाबाद
सरदार पटेल स्टेडियम यानी मोटेरा में पहला टेस्ट मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 223 रनों पर सिमट गई। कप्तान सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली।
Trending
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने फैनी डी विलियर्स के नाबाद 67 और डेरिल कूलियन की 43 रन पारी की बदौलत 244 रन बनाकर पहली पारी में 21 रनो की बढ़त हासिल कर ली।
दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण (51) के अर्धशतक की मदद से 190 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन जवागल श्रीनाथ की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम 105 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत 64 रनों से मैच जीत गया। श्रीनाथ सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट हासिल करने के लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की पहली जीत थी।