पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को इतिहास के सबसे महान कप्तानों में से एक माना जाता है। हालांकि, कैप्टन कूल के इंटरनेशनल करियर में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बने जिन्हें ना तो वो खुद याद रखना चाहेंगे और ना ही उनके फैंस इन रिकॉर्ड्स के बारे में कभी बात करना पसंद करेंगे। आइए जानते हैं माही के वो तीन शर्मनाक रिकॉर्ड जिन्हें वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।
1. बांग्लादेश में सीरीज हारने वाले पहले भारतीय कप्तान
2015 में, भारत ने बांग्लादेश के दौरे की शुरुआत की, जिसमें एक टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेले गए। इस दौरे का एकमात्र टेस्ट मैच तो अंतिम समय पर ड्रा हो गया था लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 1-2 से हार मिली थी। सीरीज के पहले मैच में 79 रनों से हारने के बाद माही की कप्तानी में टीम इंडिया को दूसरे वनडे में भी 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, टीम इंडिया ने अपनी इज्जत बचा ली और तीसरा मैच 77 रन से जीत लिया। इस तरह एमएस धोनी बांग्लादेश में सीरीज हारने वाले टीम इंडिया के पहले कप्तान बन गए।