Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट और दोस्ती

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ी अपने विपक्षी टीम के खिलाड़ीयों के साथ दुश्मन जैसा ही व्यवहार करते हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को जल्द से जल्द आउट

Advertisement
Cricket friendship
Cricket friendship ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:23 AM

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ी अपने विपक्षी टीम के खिलाड़ीयों के साथ दुश्मन जैसा ही व्यवहार करते हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को जल्द से जल्द आउट कर या विपक्षी टीम को हराने के इरादे से मैदान पर जाते हैं , पर इन सबके के बीच क्रिकेट जगत के इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जिनके बीच की दोस्ती की मिशाल क्रिकेट के पन्नों पर अमर हो गई है ।क्रिकेट के इतिहास में दोस्ती की पटकथा को लिखने में सबसे अव्वल दो ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहें हैं जिन्हें क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए सर की उपाधी से नवाजा गया है । 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:23 AM

इयान बॉथम और विवियन रिचर्ड

Trending

सर विवियन रिचर्ड और सर इयान बॉथम के बीच के दोस्ती की मिशाल आज भी क्रिकेट के गलियारों में अमर है। उनके बीच जो दोस्ती का रिश्ता था वो अमर हो गया है । सर विवियन रिचर्ड जो दुनिया के महान बल्लेबाजों में शूमार थे उनकी दोस्ती इंग्लैंड के महान फास्ट बॉलर सर इयान बॉथम के साथ थी । इन दोनों के बीच की दोस्ती तब शुरू हुई जब विवियन रिचर्ड समरसेट के लिए काउंटी क्रिकेट खेला करते थे । समरसेट के लिए इयान बॉथम भी उस समय काउंटी क्रिकेट खेला करते थे। विवियन रिचर्ड और इयान बॉथम ने मिलकर समरसेट के खाते में कई शानदार जीत दर्ज कराई हुई है । 1987 के काउंटी सीजन में समरसेट ने विवियन रिचर्ड के साथ रिश्ता तोड़ दिया था। उस समय समरसेट के टीम के  नए कप्तान पीटर रोबक ने विवियन रिचर्ड को टीम के साथ उनके कॉटेक्ट को रद्द कर दिया था। समरसेट के कप्तान पीटर रोबक के इस फैसले से इयान बॉथम इतने खफा हुए थे कि उन्होंने भी समरसेट के तरफ से खेलने से मना कर दिया था। दो महान खिलाड़ियों के काउंटी क्रिकेट से बाहर हो जाने से काउंटी क्रिकेट को बहुत बड़ा धक्का लगा था। इयान बॉथम ने इसके बाद वोस्टरशायर को ज्वाइन कर लिया था। 

इयान बॉथम ने अपने लिए इस फैसले से क्रिकेट जगत को अपने और सर विवियन रिचर्ड के बीच की दोस्ती का एक शानदार नमूना पेश कर दिया था । 
इन दोनों की दोस्ती मैदान के बाहर बिल्कुल अपने भाई की तरह होती थी पर जब ये दो दिग्गज मैदान पर आमने – सामने होते थे तो हमेशा एक –दूसरे के साथ कंपीटीशन का भाव रखते थे। मैदान पर खेलते वक्त एक – दूसरे का टांग खिचनें में भी दोनों आगे रहते थे। इयान बॉथम और विवियन रिचर्ड जब तक भी मैदान पर क्रिकेट खेलते रहे तो दर्शकों  के दिलों को कई मीठी यादों से भर दिया था।

क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर सर इयान बॉथम और सर विवियन रिचर्ड की दोस्ती हमेशा के लिए अमर हो गई है । आज दोस्ती के दिन Cricketnmore  इनके दोस्ती को सलाम करता है ।


सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा

क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज जिसे क्रिकेट में सबसे शानदार बल्लेबाज को रूप में याद किया जाता है । सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा भी क्रिकेट जगत में अपने दोस्ती के लिए भी मशहूर हुए हैं ।  क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर और क्रिकेट के माइकल जॉर्डन के नाम से मशहूर हुए ये दो दिग्गज बल्लेबाज मैदान पर खेलते हुए कई किर्तीमान को अपने नाम से सजाया हुआ है पर मैदान के बाहर ये दोनों ने जो दोस्ती की स्क्रीप्ट तैयार की है वो इन दोनों महान क्रिकेटर को लाजबाव बनाता है। जिस समय सचिन तेंदुलकर अपने करियर के बेहतरीन दौर पर थे तो उसी समय लारा भी क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे थे । क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच ये बहस हमेशा से हवा देती रहती थी कि दोनों में कौन सर्वश्रेष्ठ है । इन सभी अफवाहों के परे लारा और सचिन ने अपनी दोस्ती में कभी भी इस बात को आने नहीं दिया है । दोनों महान बल्लेबाज ये कतई माननें को तैयार नहीं हैं कि वो एक – दूसरे से आगे हैं । इन बातों को ये दिग्गज यह कहकर टाल देते हैं लारा महान बल्लेबाज है मैं लारा के खेल का कायल हूं तो वहीं लारा सचिन के बारें में हमेशा कहते आए हैं कि सचिन क्रिकेट जगत में एक ऐसा सितारा है जिसे खेलते देखना भगवान के द्वारा वरदान है । 

सचिन और लारा को जब भी समय मिलता है तो एक दूसरे से मिलते रहते हैं । लारा और सचिन एक दूसरे को गिफ्ट देने में सबसे आगे रहते है। एक दूसरे के लाइफ में खुशी के मौके पर गिफ्ट का आदान –प्रदान होते रहता है । अभी हाल ही में हुए एससीसी और वर्ल्ड एलेवन के बीच दोस्ताना मैच में लारा ने सचिन के साथ मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए थे। मैच के दौरान भी दोनों को हंसी- मजाक के मुड में हम क्रिकेट प्रेमी देख चुके है । इनकी दोस्ती भी क्रिकेट जगत में हमेशा याद की जाएगी । 

सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न

एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विपक्षी टीमों के साथ स्लेड्जिंग  करने में खासा विश्वास रखते हैं तो वहीं ऐसे उदाहरण भी है जब क्रिकेट के मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ उनकी दोस्ती के किस्से क्रिकेट प्रेमियों को गुदगुदाते हैं । इसी लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के महान जादूई स्पिनर सर शेन वार्न का नाम सबसे आगे आता है । शेन वार्न की दोस्ती इंडिया के सर्वकालिन महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ पॉपुलर हुई है । यूं तो वार्न अपने व्यवहार के कारण विवादों में रहें हैं पर क्रिकेट के भगवान सचिन के साथ उनके दोस्ताना रवैया को क्रिकेट प्रेमी बड़े ही चाव से याद करते हैं । क्रिकेट के मैदान पर जब भी तेंदुलकर और वार्न का आमना – सामना हुआ तो क्रिकेट प्रेमी से लेकर क्रिकेट पंडित तक के लिए एक यादगार पल होता था। वार्न और सचिन मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ अपना शत- प्रतिशत देते थे। वार्न कहते आए हैं कि सचिन के खिलाफ बॉलिंग करना उनके क्रिकेट करियर में चूनौतिपूर्ण हुआ करता था। वार्न ने एक बार अपने दिए किसी इंटरव्यूह में कहा था कि सचिन तेंदुलकर उनके सपने में मेरे बॉल पर सर क ऊपर से छक्के लगाते हुए आते हैं । सचिन शेन वार्न को हमेशा एक शानदार स्पिन बॉलर के रूप में याद करते हैं। वार्न और सचिन का दोस्ताना मैदान के बाहर कई बार दिख चुका है । सचिन जब भी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो वार्न के घर डिनर के लिए जरूर जाते है तो यही सिलसिला इंडिया में भी वार्न के लिए लागु होता है । वार्न और तेंदुलकर को टेनिस का भी शोक रखते हैं । जब भी सचिन विंबलडन देखने जाते हैं तो शेन वार्न भी उनके साथ बगल में प्राय: नजर आ ही जाते हैं । सचिन तेदुलकर और शेन वार्न की दोस्ती के खिस्से क्रिकेट के पन्नों पर कई यादों को समेटे हुए है। 

वैसे क्रिकेट में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ इंडिया के क्रिकेट खिलाड़ीयों के बीच दोस्ताना कम ही होता है पर युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी के बीच के संबंध भी दोस्ताना ही नजर आते हैं । क्रिकेट के बाहर ये दोनों खिलाड़ी कई बार एक फ्रेम में नजर आ चुके हैं । अफरीदी कई बार युवराज के साथ मजाक करते रहते हैं । बेशक ये दोनों के दोस्ती के कहानी ज्यादा नजर नहीं आते हैं पर जब भी ये खिलाड़ी का आपस में मिलना होता है तो गर्म जोशी से एक दूसरे के साथ घूलते और मिलते हुए नजर आते हैं । 

(विशाल भगत)

Advertisement

TAGS
Advertisement