टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बीच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया छोड़कर लौटेंगे भारत, बड़ी वजह आई सामनें (Image Source: AFP)
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ‘निजी कारणों’ के चलते मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटेंगे, लेकिन 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू गुलाबी गेंद से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने सोमवार को इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "गंभीर ने हमें बताया है कि वह वापस भारत लौटेंगे और दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है और बीसीसीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।"
बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को कैनबरा जेगी, जहां उसे दूसरे टेस्ट की तैयारियों के लिए दो दिवसीय डे-नाइट मैच खेलना है।