कई संयोग फिर से एक साथ- 26 मई को अपने समय के सबसे बेहतरीन कीवी बल्लेबाज ग्लेन टर्नर का (इस साल 75वां) जन्मदिन था, इंग्लिश क्रिकेट सीजन के पहले टेस्ट मेहमान न्यूजीलैंड और हवा में मई के महीने के ख़त्म होने से पहले, इंग्लिश क्रिकेट सीजन में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 रन के रिकॉर्ड की चर्चा। ग्लेन टर्नर कोई साधारण बल्लेबाज नहीं थे- 1970 के दशक में कोई भी उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ 'वर्ल्ड इलेवन' में जरूर चुनता। वनडे में 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
इन तीन संयोग ने ग्लेन टर्नर के 1973 सीजन में मई का महीना ख़त्म होने से पहले इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 रन के रिकॉर्ड की याद ताजा करा दी। ये कितना अद्भुत रिकॉर्ड है- इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 100 से भी ज्यादा साल में सिर्फ 9 बार ये रिकॉर्ड बना है- 8 बल्लेबाज रिकॉर्ड बना सके।1938 में डॉन ब्रैडमैन और जॉन एड्रिच दोनों ने ये रिकॉर्ड बनाया पर उसके बाद तो मानो सूखा ही पड़ गया- 35 साल बीत गए रिकॉर्ड नहीं बना। कई खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड के आसार दिखाए पर कामयाब नहीं हुए जैसे कि ससेक्स के जॉन लैंग्रिज 2 जून 1949 को अपने 1000 तक पहुंच पाए, लेस्टरशायर के मौरिस हॉलम और पाकिस्तानी स्टाइलिस्ट ज़हीर अब्बास क्रमशः 4 जून 1959 और 1971 को इस मुकाम पर पहुंचे।
1973 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड आई। उनके ग्लेन टर्नर इंग्लिश क्रिकेट के लिए कोई नए नहीं थे- 1967 से वूस्टरशायर के लिए खेल रहे थे और ढेरों रन बना चुके थे। टूर अप्रैल में शुरू हुआ और जून की शुरुआत से पहले 11 टूर मैच थे- समय कैसे बदला है इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि इस साल टेस्ट खेलने से पहले न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 मैच खेले। टर्नर को इन ढेरों टूर मैचों ने रिकॉर्ड बनाने में मदद की। पहला शतक एक इनविटेशन इलेवन के खिलाफ था। हालांकि एक दौर ऐसा भी आया जब 14 पारियों में सिर्फ एक शतक बनाया पर रन खूब बन रहे थे। विश्वास कीजिए उनका हर रन पूरी क्रिकेट की दुनिया इस रिकॉर्ड की उम्मीद बन रहा था।