Glenn turner
मई के महीने के संयोग फिर एक साथ - ग्लेन टर्नर का 49 साल पहले का अनोखा कारनामा कौन भूलेगा?
कई संयोग फिर से एक साथ- 26 मई को अपने समय के सबसे बेहतरीन कीवी बल्लेबाज ग्लेन टर्नर का (इस साल 75वां) जन्मदिन था, इंग्लिश क्रिकेट सीजन के पहले टेस्ट मेहमान न्यूजीलैंड और हवा में मई के महीने के ख़त्म होने से पहले, इंग्लिश क्रिकेट सीजन में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 रन के रिकॉर्ड की चर्चा। ग्लेन टर्नर कोई साधारण बल्लेबाज नहीं थे- 1970 के दशक में कोई भी उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ 'वर्ल्ड इलेवन' में जरूर चुनता। वनडे में 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
इन तीन संयोग ने ग्लेन टर्नर के 1973 सीजन में मई का महीना ख़त्म होने से पहले इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 रन के रिकॉर्ड की याद ताजा करा दी। ये कितना अद्भुत रिकॉर्ड है- इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 100 से भी ज्यादा साल में सिर्फ 9 बार ये रिकॉर्ड बना है- 8 बल्लेबाज रिकॉर्ड बना सके।1938 में डॉन ब्रैडमैन और जॉन एड्रिच दोनों ने ये रिकॉर्ड बनाया पर उसके बाद तो मानो सूखा ही पड़ गया- 35 साल बीत गए रिकॉर्ड नहीं बना। कई खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड के आसार दिखाए पर कामयाब नहीं हुए जैसे कि ससेक्स के जॉन लैंग्रिज 2 जून 1949 को अपने 1000 तक पहुंच पाए, लेस्टरशायर के मौरिस हॉलम और पाकिस्तानी स्टाइलिस्ट ज़हीर अब्बास क्रमशः 4 जून 1959 और 1971 को इस मुकाम पर पहुंचे।
Related Cricket News on Glenn turner
-
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ग्लेन टर्नर बोले,अगर ऐसा हुआ तो WTC Final में विराट कोहली बल्लेबाजी में करेंगे…
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और कोच ग्लेन टर्नर (Glenn Turner) ने कहा है कि साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ होने वाली आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में अगर पिच और परिस्थितियां तेज गेंदबाजों ...
-
NZ के महान क्रिकेटर ग्लैन टर्नर बोले, टी-20 क्रिकेट से बाकी फॉर्मेट को ऐसे हो रहा है नुकसान
वेलिंग्टन, 20 अप्रैल | न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी ग्लैन टर्नर ने क्रिकेट के बाकी के प्रारूपों पर टी-20 के पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। टर्नर के मुताबिक क्रिकेट प्रशासन अब पूंजीवाद की ...