Advertisement

NZ के महान क्रिकेटर ग्लैन टर्नर बोले, टी-20 क्रिकेट से बाकी फॉर्मेट को ऐसे हो रहा है नुकसान

वेलिंग्टन, 20 अप्रैल | न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी ग्लैन टर्नर ने क्रिकेट के बाकी के प्रारूपों पर टी-20 के पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। टर्नर के मुताबिक क्रिकेट प्रशासन अब पूंजीवाद की राह चल रहा है। स्टफ

Advertisement
Glenn Turner
Glenn Turner (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 20, 2020 • 11:23 PM

वेलिंग्टन, 20 अप्रैल | न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी ग्लैन टर्नर ने क्रिकेट के बाकी के प्रारूपों पर टी-20 के पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। टर्नर के मुताबिक क्रिकेट प्रशासन अब पूंजीवाद की राह चल रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 20, 2020 • 11:23 PM

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने टर्नर के हवाले से लिखा है, "जो मुझे सबसे चिंतित बात लगती है, वह यह है कि ये लोग पूंजीवाद के रास्ते पर निकल लिए हैं। अगर जहां पैसा हावी हो और टी-20 इस हद तक कब्जा जमा चुका है कि बाकी के प्रारूप पीछे रह गए हो, तो यह चिंता की बात है। यह सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि इससे जो पैसा उन्हें मिल रहा वह बेशक ज्यादा है। इसी कारण लोग ज्यादा रुचि ले रहे हैं।"

Trending

72 साल के टर्नर को लगता है कि कोविड-19 के कारण जो समय मिला है, उसमें इस स्थिति की समीक्षा की जानी चाहिए और भविष्य को लेकर गहराई से सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा, "ज्यादा से ज्यादा पैसा लगाया जा रहा है और यह ऐसा समाज बनता जा रहा है जहां अमीर और गरीब का अंतर बढ़ रहा है। उम्मीद है कि इस महामारी के बाद चीजों की समीक्षा की जाएगी।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें क्रिकेट की ही पुन: समीक्षा करनी चाहिए क्योंकि आपके शीर्ष खिलाड़ी सबसे ज्यादा लाभार्थी हो रहे हैं और यहां तक कि आने वाला समूह भी संघर्ष कर रहा है। जाहिर सी बात है कि प्रशासकों के पास पैसा नहीं है। मुझे लगता है कि उन्हें क्रिकेट को और प्रसारित करना चाहिए। यह असली चिंता है।"
 

Advertisement

Advertisement