Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये रिकॉर्ड तोड़ना नहीं आसान, बस इतना समझ लो

क्रिकेट में आए नए बदलावों की वजह से आज हर खिलाड़ी कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बना रहा है। लेकिन क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड ऐसे भी हैं

Advertisement
Great cricket records that are difficult to break
Great cricket records that are difficult to break ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 02, 2015 • 09:35 AM

क्रिकेट में आए नए बदलावों की वजह से आज हर खिलाड़ी कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बना रहा है। लेकिन क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्हें क्रिकेट के आधुनिक युग का कोई खिलाड़ी तोड़ना तो दूर उसके करीब पहुंचने का भी नहीं सोच सकता। आइए नजर डालते हैं क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स पर।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 02, 2015 • 09:35 AM

वन डे मैचों में सचिन के 18426 रन

Trending

करीब 23 साल लंबे अपने वन डे करियर में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी लगन औऱ मेहनत से जो किया वह क्रिकेट में शायद ही अब कोई बल्लेबाज कर पाए। सचिन ने कुल 463 वन डे मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक औऱ 96 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन के इस विशाल रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन सा लगता है। क्योंकि इस मामले में सचिन के थोड़ा आसपास दिखने वाले कुमार संगाकारा (14234 रन), रिकी पॉन्टिंग ( 13704) वन डे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। 


डॉन ब्रैडमैन का बल्लेबाजी औसत

67 साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के बल्लेबाजी औसत की बराबरी शायद ही कोई खिलाड़ी कर पाए। सुविधाओं के अभाव में उन्होंने जो बल्लेबाजी करी थी आज भी उसकी बराबरी कोई बल्लेबाज नहीं कर सकता। ब्रैडमैने ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की अविश्वसनीय औसत से 6996 रन बनाए थे जिसमें शानदार 29 शतक शामिल थे। हाल ही में खेल रहे क्रिकेट खिलाड़ी उनके आसपास तक कहीं नजर नहीं आते। 


इंटरनेशनल क्रिकेट में मुथैय्या मुरलीधरन विकेट का रिकॉर्ड

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन का इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों के रिकॉर्ड का टूटना नामुमकिन है। मुरलीधरन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट, टेस्ट, वन डे औऱ टी-ट्वंटी को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1347 विकेट लिए हैं। मुरली ने 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट, 350 वन डे मैचों में 534 विकेट औऱ 12 टी-ट्वंटी मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके बाद विकेटों के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 1001 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं। आजकल के क्रिकेट में 1000 विकेटों के आकड़ें को ही छूना किसी गेंदबाज के लिए सपने सच होने जैसा होगा। 


जिम लेकर का 19 विकेट का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जिम लेकर के एक टेस्ट मैच में 19 विकेट के 59 साल पुराने रिकॉर्ड को आजकल के क्रिकेट में शायद ही कोई तोड़ पाए। जिम लेकर ने जुलाई 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 19 विकेट लिए थे। लेकर ने मैच की पहली पारी में 9 औऱ दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे। अगर किसी खिलाड़ी को उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना है तो उसे एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 10-10 विकेट लेने होंगे जो असंभव ही लगता है। 


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जैक हॉब्स के 61760 रन

22 साल लंबे करियर ( 1908 से 1930 तक) में 61 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक हॉब्स का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता। 834 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले 199 शतकों की बदौलत 61760 रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 50 से अधिक रहा है। 


विल्फ्रेड रोड्स के 4204 विकेट

इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले विल्फ्रेड रोड्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान है। विल्फ्रेड ने कुल 1110 फर्स्ट क्लास मैच में 2.27 की शानदार इकॉनमी से रिकॉर्डतोड़ 4204 विकेट लिए हैं। 


(Jayant Parashar)

Advertisement

TAGS
Advertisement