क्रिकेट में आए नए बदलावों की वजह से आज हर खिलाड़ी कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बना रहा है। लेकिन क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्हें क्रिकेट के आधुनिक युग का कोई खिलाड़ी तोड़ना तो दूर उसके करीब पहुंचने का भी नहीं सोच सकता। आइए नजर डालते हैं क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स पर।
वन डे मैचों में सचिन के 18426 रन
करीब 23 साल लंबे अपने वन डे करियर में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी लगन औऱ मेहनत से जो किया वह क्रिकेट में शायद ही अब कोई बल्लेबाज कर पाए। सचिन ने कुल 463 वन डे मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक औऱ 96 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन के इस विशाल रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन सा लगता है। क्योंकि इस मामले में सचिन के थोड़ा आसपास दिखने वाले कुमार संगाकारा (14234 रन), रिकी पॉन्टिंग ( 13704) वन डे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।