भारतीय उपमहाद्वीप में सफलता के पीछे आईपीएल : फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका की टी-ट्वंटी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पिछले कुछ सालों में भारतीय उपमहाद्वीप में साउथ अफ्रीका की टीम को मिली कामयाबी का श्रेय इंडियन
2 जुलाई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका की टी-ट्वंटी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पिछले कुछ सालों में भारतीय उपमहाद्वीप में साउथ अफ्रीका की टीम को मिली कामयाबी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया है। डु प्लेसिस ने कहा है की आईपीएल उनके लिए काफी मददगार साबित हुआ है। 5 जुलाई से चालू हो रहे बांग्लादेश के दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम दो टी-ट्वंटी इंटरनेशनल मैच, तीन वन डे औऱ 2 टेस्ट मैच खेलेगी।
अगर पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखा जे तो साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसे तीन में जीत मिली हैं। इसके अलावा 28 वन डे मैचों में 16 और 17 टी-ट्वंटी मैचों में 11 में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल करी है।
Trending
एक मशहूर वेबसाइट ने डु प्लेसिस के हवाले से कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में साउथ अफ्रीका की टीम को मिला सफलता के पीछे आईपीएल सबसे बड़ा कारण रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने का बहुत लुत्फ उठाया है और पिछले आठ सीजन में दमदार प्रदर्शन भी किया है।
(एजेंसी की मदद से)