Kuldeep Yadav (Twitter)
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव आज (14 दिसंबर) को अपना 25वां बर्थडे मना रहे। कुलदीप का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। वह तीनों फॉर्मेट्स के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उनके बर्थडे के खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।
कुलदीप यादव भारत के 87 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं।
कुलदीप यादव भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 4 गेंदबाजों में से एक हैं। 21 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कुलदीप ने ये कारनामा किया था। उनके अलावा चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने भारत के लिए वनडे में हैट्रिक ली है।