Advertisement
Advertisement
Advertisement

बर्थडे स्पेशल: दुनिया का वो दूसरा गेंदबाज जिसने एक टेस्ट पारी में लिए हैं पूरे 10 विकेट

Oct.17 (CRICKETNMORE) - भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं। कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी गेंदबाजी के दम पर ना जाने कितने मैच जितवाए हैं। आइये उनके बर्थडे

Advertisement
Anil Kumble
Anil Kumble (Image - Cricketnmore)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Oct 17, 2018 • 07:16 AM

भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
October 17, 2018 • 07:16 AM

अनिल कुंबले के भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए हैं तथा 271 मैचों में 334 विकेट अपने नाम किये हैं। दोनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम 953 विकेट दर्ज हैं।

Trending

आईपीएल में ''जंबो'' का कमाल

साल 2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन में कुंबले ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केपटाउन के मैदान पर महज 5 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस आईपीएल में कुंबले ने कुल 21 विकेट चटकाए थे।

20 सालों बाद टूटा उनका यह रिकॉर्ड

अनिल कुंबले ने साल 1993 में हुए हीरो कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया और मैच में महज 12 रन देते हुए कुल 6 विकेट चटकाए थे। उनका यह रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी ने करीब 20 साल बाद साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन पर 6 विकेट हासिल करते हुए तोड़ा।

काउंटी क्रिकेट में किया कमाल

साल 1995 -1996 के काउंटी सीजन में कुंबले नॉर्थम्प्टनशायर के लिए खेले थे। इस दौरान उन्होंने उन्होंने उस साल 20. 40 की बेहतरीन औसत से कुल 105 विकेट अपने नाम किये हैं। उन्हें उस साल अपने शानदार प्रदर्शन के लिए विजडन क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर के अवार्ड से नवाजा गया था।


 

Advertisement


Advertisement