पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में अजेय बना हुआ है भारत
नई दिल्ली, 17 जून - भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबलों में अजेय क्रम बकरार रखा है। भारत ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के...
सातवां : मैनचेस्टर (2019)
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (140), लोकेश राहुल (57) और विराट कोहली (77) की शानदार पारियों की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी। बारिश के कारण उसे 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था। पाकिस्तान की ओर से फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मौजूदा विश्व कप की बात की जाए तो भारत ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं। उसे तीन में जीत मिली है जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय टीम सात अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान ने पांच मैच खेले हैं और तीन में हार तथा एक में जीत मिली है। उसका भी एक मैच रद्द हुआ है। यह टीम तीन अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।
आईएएनएस
Trending