वो बल्लेबाज जिसने टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा नाबाद शतक बनाए, नाम हैं अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। आइये जानते है ब्रायन लारा के बाद वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज चंद्रपॉल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें । जन्म स्थल
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी
चंद्रपॉल के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस को हैरानी जरूर होगी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनके नाम 750 साझेदारी करने का रिकॉर्ड हैं। इनके अलावा राहुल द्रविड़(738) और सचिन तेंदुलकर (675) के नाम सबसे ज्यादा साझेदारी करने का रिकॉर्ड हैं।
Trending
सबसे ज्यादा नॉटआउट शतक
चंंद्रपॉल के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 30 शतक जड़े थे, जिसमें 18 बार वह नाबाद रहे थे।
सबसे ज्यादा पारियां खेलकर स्टंप आउट
चंद्रपॉल के नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा पारी खेलने के बाद स्टंप आउट होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं । वो जून 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 266 पारी खेलने के बाद स्टंप आउट हुए थे।