सौरव गांगुली के जन्मदिवस पर जानिए ऐसी मजेदार घटनाएं जिसके कारण वो बने भारतीय क्रिकेट के 'दादा' Image (Twitter)
भारतीय टीम के पूर्व धुरंधर कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौरव गांगुली वो शख्सियत हैं जिसने भारतीय टीम में जोश भरा और राह दिखाया कि विदेशी सरजमीं पर मैच कैसे जीते जाते हैं। कभी हार ना मानने वाला जज़्बा रखने वाले इस खिलाड़ी के बारे में आइये जानते है कुछ ख़ास बातें।
जन्म स्थान एवं पूरा नाम - सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई साल 1972 को कोलकाता में हुआ और इनका पूरा नाम सौरव चंडी दास गांगुली है।
उनके कुछ रॉयल्स नाम - सौरव गांगुली का परिवार बंगाल के अमीर घरानों में से एक है। बचपन से उनके घरवाले और दोस्त उन्हें महाराजा के नाम से बुलाते हैं।