Advertisement

बर्थडे स्पेशल: श्रीलंका का वो विस्फोटक बल्लेबाज जिसको कहा जाता है छोटा जयसूर्या, जीता है सबका दिल

श्रीलंका के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज कुसल परेरा आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम में जयवर्धने, संगाकारा जैसे बल्लेबाजों के संन्यास के बाद कुसल ने टीम की बल्लेबाजी को बखूबी संभाला हैं। आइये उनके जन्मदिन के

Advertisement
Kusal Perera
Kusal Perera (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2018 • 04:35 PM

श्रीलंका के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज कुसल परेरा आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम में जयवर्धने, संगाकारा जैसे बल्लेबाजों के संन्यास के बाद कुसल ने टीम की बल्लेबाजी को बखूबी संभाला हैं। आइये उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2018 • 04:35 PM

जन्मस्थल व पूरा नाम

Trending

कुसल परेरा का जन्म 17 अगस्त 1990 को श्रीलंका के कलुबोविला में हुआ। इनका पूरा नाम मथुरागे डॉन कुसल जनिथ परेरा हैं।

महान बल्लेबाज जयसूर्या की परछाई

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है की कुसल परेरा के बल्लेबाजी करने का तरीका व विस्फोटक तरिके से गेंदबाजों पर प्रहार करने उन्हें श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की याद दिलाता हैं। यहाँ तक कि वो जयसूर्या की तरह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। इन सभी कारणों से उनमें जयसूर्या की झलक दिखती है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

जयसूर्या की रिकॉर्ड की बराबरी की 

साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबलें विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए परेरा ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक ठोक कर सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। बाद में इनके सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को एबी डिविलियर्स ने 16 गेंदों में अर्धशतक लगाकर तोड़ा।

Advertisement

Read More

TAGS
Advertisement