Kusal Perera (Google Search)
श्रीलंका के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज कुसल परेरा आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम में जयवर्धने, संगाकारा जैसे बल्लेबाजों के संन्यास के बाद कुसल ने टीम की बल्लेबाजी को बखूबी संभाला हैं। आइये उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
जन्मस्थल व पूरा नाम
कुसल परेरा का जन्म 17 अगस्त 1990 को श्रीलंका के कलुबोविला में हुआ। इनका पूरा नाम मथुरागे डॉन कुसल जनिथ परेरा हैं।