Interesting Facts, Trivia About 'Ikhar Express' Munaf Patel (Image Source: Google)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का जन्म 12 जुलाई को आता है। पटेल की गिनती भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती थी और वो 2011 वर्ल्ड कप में भारत की विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं।
एक नजर डालते हैं मुनाफ पटेल के करियर और जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातों को -
1) मुनाफ पटेल का जन्म साल 1983 में गुजरात के इखार जिले में हुआ है जहां 10,000 से ज्यादा लोग नहीं रहते।