Interesting Facts, Trivia About Venkatapathy Raju (Image Source: Google)
वेकेंटपति राजू 9 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। राजू भारत के पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर रहे हैं। राजू बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और वो साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार टेस्ट जीत में टीम का हिस्सा थे।
एक नजर डालते हैं वेंकटपति राजू के जीवन और करियर से जुड़े रोचक तथ्य:
1) वेंकटपति राजू है हैदराबाद के उसी स्कूल में पढ़े है जहां भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी खेले थे। दोनों हैदराबाद ऑल सेंट्स स्कूल से पढ़े है।