IPL 2021: Coaches with most number of IPL Titles (Image Source: Google)
साल 2008 में आईपीएल की शुरूआत हुई और तब से इस लोकप्रीय टी-20 लीग ने पूरी दुनिया भर के दर्शकों पर राज किया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि लगभग दो महीनें तक चलने वाले इस लंबे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के कोच भी अहम योगदान देते हैं।
कोच का महत्व और भी बढ़ जाता है जब वो ना सिर्फ देशी खिलाड़ी बल्कि विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी तालमेल बनाकर उनके प्रतीभा को निखारने का काम करते हैं।
ऐसे में आज एक नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास के उन नामों पर जिन्होंने आईपीएल में एक से ज्यादा बार बतौर कोच खिताब जीता है।


