Advertisement

आईपीएल के रिकॉर्ड्स

ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अब तक आठ सीजन हो चुके हैं जिसमें जमकर रिकॉर्ड्स की बारिश हुई है। आइए जानते हैं इन आठ सीजन में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में।  भारत

Advertisement
Indian Premier League Records
Indian Premier League Records ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 05, 2016 • 05:09 PM

ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अब तक आठ सीजन हो चुके हैं जिसमें जमकर रिकॉर्ड्स की बारिश हुई है। आइए जानते हैं इन आठ सीजन में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 05, 2016 • 05:09 PM

भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 132 मैचों में सबसे ज्यादा 3699 रन बनाने का रिकॉर्ड रैना के नाम है। उनके आईपीएल करियर में एक शतक औऱ 25 अर्धशतक शामिल हैँ। 8 साल के तक धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स में खेलने के बाद वह इस बार नई टीम गुजरात लायंस में शामिल हुए हैं। रैना इस टीम की कप्तानी भी करेंगे। 

Trending


आईपीएल में मिस्टर डक ( सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट) का टाइटल संयुक्त रूप से गौतम गंभीर, हरभजन सिंह औऱ पीयूष चावला के नाम है। यह तीनों खिलाड़ी आईपीएल में 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 


एक सीजन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है। 2013 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए ब्रावो ने 18 मैचों में रिकॉर्डतोड़ 32 विकेट लिए थे। 


आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान श्रीलंका के स्पीड स्टार लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने आईपीएल में खेले 98 मैचों में 17.80 की औसत से 143 विकेट लिए हैं। 


सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नाम है। आरसीबी ने क्रिस गेल की धमाकेदार पारी की बदौलत 23 अप्रैल 2013 को पुणे की टीम के खिलाफ केलते हुए 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। 


आईपीएल में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर 58 रन है। 2009 में साउथ अफ्रीका के केपटाउन में बेंगलुरू के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान की टीम केवल 58 रन पर ढेर हो गई थी। 


आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वोच्च पारी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 23 अप्रैल 2013 को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 66 गेंदों में 17 छक्कों और 13 चौंकों की बदौलत में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। 


एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल का नाम है। 2012 में हुए आईपीएल के पांचवें सीजन में क्रिस गेल ने 15 मैचों में 733 रन बनाए थे। मिस्टर क्रिकेटर के नाम से मशहूर माइकल हसी ने अगले ही सीजन 733 रन बना डाले लेकिन इसके लिए उन्होंने 17 मैच खेले थे। 


विस्फोटक क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 82 मैचों में 230 छक्के मारे हैं। इस मामले में 150 छक्कों के साथ सुरेश रैना दूसरे और 147 छक्कों के साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।


 आईपीएल में पांच गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इसमें तीन भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी क्रमश: इस प्रकार हैं। लसिथ मलिंगा (143 विकेट), अमित मिश्रा (111 विकेट), हरभजन सिंह (110 विकेट), पीयूष चावला (109 विकेट) और ड्वेन ब्रावो (105 विकेट)।


एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवरी के नाम है। सोहेल ने 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ महज 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे।


अब तक खेले गए आईपीएल के आठ सीजन में केवल 13 खिलाड़ियों ने ही 100 से अधिक मैच खेले हैं। सुरेश रैना (132 मैच), महेंद्र सिंह धोनी (129 मैच), रोहित शर्मा (128 मैच), विराट कोहली (123 मैच), दिनेश कार्तिक (122 मैच), रॉबिन उथप्पा (120 मैच), गौतम गंभीर (119 मैच), यूसुफ पठान (119 मैच), हरभजन सिंह (111 मैच), रविंद्र जडेजा (111 मैच), पीयूष चावला (111 मैच), वीरेंद्र सहवाग (104 मैच), और एबी डी विलियर्स ने (104 मैच) खेले हैं। 


कप्तान के तौर पर सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर हैं। पिछले आठ सालों में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 129 मैचों में कप्तानी करी है। चेन्नई के आईपीएल से बाहर होने के बाद अब वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी करेंगे। 


एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम है। इशांत ने 2013 में आईपीएल के छठे सीजन में चेन्नई के खिलाफ हैदरबाद की तरफ से खेलते हुए अपने चार ओवरों में 66 रन दिए थे जो किए एक रिकॉर्ड है।


आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी मानें जाने वाले सुरेश रैना कैच के किंग भी है। उन्होंने सबसे ज्यादा 75 कैच लपके हैं। इस मामले में रोहित शर्मा 59 कैच और ड्वेन ब्रावो 54 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 


 

Advertisement

TAGS
Advertisement