Advertisement

वेस्टइंडीज की जीत से प्रेरणा लेनी चाहिए: एंड्रयू होलनेस

किंग्सटन (जमैका), 5 अप्रैल। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा है कि इस साल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमों द्वारा तीन विश्व कप जीतने की असाधारण उपलब्धि से क्षेत्र को प्रेरणा लेनी चाहिए। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, होलनेस ऐसे दूसरे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 05, 2016 • 16:15 PM
वेस्टइंडीज की जीत से प्रेरणा लेनी चाहिए: एंड्रयू होलनेस
वेस्टइंडीज की जीत से प्रेरणा लेनी चाहिए: एंड्रयू होलनेस ()
Advertisement

किंग्सटन (जमैका), 5 अप्रैल। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा है कि इस साल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमों द्वारा तीन विश्व कप जीतने की असाधारण उपलब्धि से क्षेत्र को प्रेरणा लेनी चाहिए। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, होलनेस ऐसे दूसरे कैरेबियाई प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अंडर-19 टीम के बाद महिला और पुरुष टीम द्वारा टी-20 विश्व कप जीतने पर तीनों टीमों की प्रशंसा की है।

ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री किथ मिशेल ने रविवार को दोहरी जीत पर टीमों की सराहना की थी और देश में खेल के प्रशासनिक स्तर को सुधारने की शपथ ली थी। होलनेस ने सोमवार को कहा, "काफी लोगों को इन जीतों का भरोसा नहीं था। लेकिन, टीम का ध्यान अपने काम पर था। उनके खुद में यकीन करने, स्थिरता और पेशेवर रवैये ने टीम को जीत दिलाई।"

उन्होंने कहा, "हमें अपनी महिला और पुरुष टीम पर गर्व होना चाहिए और इन जीतों से प्ररेणा लेनी चाहिए।"

वेस्टइंडीज की महिला टीम की कप्तान जमैका की स्टेफनी टेलर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्हें टी-20 विश्व कप की वैश्विक महिला टीम की कप्तान भी चुना गया। टीम की एक और सदस्य हरफनमौला खिलाड़ी दिआंदरा डोटिन को भी इस वैश्विक टीम में जगह मिली है।

जमैका के प्रधानमंत्री ने कहा, "वेस्टइंडीज के सारे समर्थक आज टीमों की जीत का जश्न मना रहे हैं।" उन्होंने कहा, "मैं विशेष तौर पर महिला टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर की प्रशंसा करना चाहता हूं जिन्होंने अपने शानदार खेल और नेतृत्व क्षमता के बलबूते टीम को जीत दिलाई। हमारी पुरुष टीम ने हमें खुश होने का मौका दिया और पूरे विश्व को बताया कि अच्छी चीजें लगातार वेस्टइंडीज के साथ होती रहेंगी।"

होलनेस ने कहा कि सरकार 'उचित तरीके' से टीमों को सम्मानित करने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि इनकी जीत भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए प्ररेणा का काम करेगी।

एजेंसी

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS