VIDEO जब इरफान पठान की इन-स्विंग गेंद पर भौचक्का हो गए थे एडम गिलक्रिस्ट
24 जून। भले ही इऱफान पठान इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हैं लेकिन आज भी उऩकी स्विंग गेंदबाजी को याद कर फैन्स चहकने लगते हैं। इरफान पठान ने अपने शुरूआती करियर में अपनी गेंदबाजी से जो प्रभाव छोड़ा था उसे
गौरतलब है कि इरफान पठान ने अपना टेस्ट डेब्यू केवल 19 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर किया था। अपने पहली ही टेस्ट सीरीज में इरफान पठान ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर हर किसी को चकित कर दिया था।
साल 2003 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान इरफान पठान ने कंगारू दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को इन- स्विंग गेंद से जिस तरह से बोल्ड किया था वो आज भी एडम गिलक्रिस्ट नहीं भूले हैं।
Trending
यहां तक कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इरफान पठान की घातक गेंदबाजी का वी़डियो ट्विटर पर पोस्ट करी है जिसमें गिलक्रिस्ट पठान की इन- स्विंग गेंद पर बोल्ड हो गए थे।
इरफान पठान का करियर हालांकि ज्यादा नहीं चला लेकिन जो भी करिश्में इरफान पठान ने किए हैं वो कमाल के रहे हैं। इरफान पठान ने टेस्ट में कुल 100 विकेट केवल 29 टेस्ट मैच में लिए तो वहीं वनडे में 173 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा टी- 20 इंटरनेशनल में 28 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।
देखिए वीडियो►
SATURDAY SEED
— cricket.com.au (@CricketAus) June 23, 2018
There wasn't much Adam Gilchrist could do about this ripper from Irfan Pathan! pic.twitter.com/Ih2tkFfZ4l