VIDEO जब इरफान पठान की इन-स्विंग गेंद पर भौचक्का हो गए थे एडम गिलक्रिस्ट Images (Twitter)
24 जून। भले ही इऱफान पठान इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हैं लेकिन आज भी उऩकी स्विंग गेंदबाजी को याद कर फैन्स चहकने लगते हैं। इरफान पठान ने अपने शुरूआती करियर में अपनी गेंदबाजी से जो प्रभाव छोड़ा था उसे आज भी फैन्स नहीं भूले हैं।
इरफान पठान खासकर अपनी इन-स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने गए। अपनी इन स्विंग गेंदबाजी के बल पर इरफान पठान ने विरोधी बल्लेबाजों को चकमा देकर कई दफा पवेलियन की राह दिखाई थी।
पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS