John Geoffrey Wright - Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी के स्तंभ रहे जॉन राइट का जन्म 5 जुलाई, साल 1954 को न्यूजीलैंड में हुआ। उन्होंने अपनी टीम की ओर से 82 टेस्ट मैच और 149 वनडे मुकाबले खेले है।
एक नजर डालते हैं उनके करियर और जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातों पर:
1) साल 2000 में जॉन राइट को जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारत का कोच नियुक्त किया गया। इसके अलावा उन्हें उस सीरीज के लिए भारत के मैनेजर का भी रोल दिया गया जो टीम के सभी खिलाड़ियों की सारी सुविधा का ध्यान दे सकें। कारण यह था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस पद के लिए किसी अलग इंसान को नहीं चुना था।